Bulldozer turns into a symbol of law and order
Be it a minor criminal or a big mafia, a rapist or a gangster, or an accused of a riot, all have to face the bulldozers before legal proceedings.
BULLDOZERS first invented during for farming purposes. Then in 1904 it was further modified for using in construction works and, now in 2022 Bulldozer turned into a symbol of law and order. Be it a minor criminal or a big mafia, a rapist or a gangster, or an accused of a riot, all have to face the bulldozers before legal proceedings.
It is true that the police is getting success in this as well, but many questions are also being raised with this that did ……. like before the crime is proved, how right to run a bulldozer at someone’s house, does the law allow this…… or is there a wrong use of bulldozer behind the word like illegal construction.
You will know all these things in today’s video, so you will definitely watch this video till the end.
बुलडोजर जिस की की शुरुआत 1880 के दशक से हुई. शुरुआत में ये मशीन बहुत छोटी होती थी और इनका इस्तेमाल ट्रैक्टर्स के जरिए खेती-बाड़ी में होता था. फिर 1904 के दशक में इस का और मोडीफिकेशन हुआ और इस का इस्तेमाल निर्माणय कार्यों में किया जाने लगा और अब 2022 में यह कानून व्यवस्था का प्रतीक बनने लगा है. कोई मामूली अपराधी हो या कोई बड़ा माफिया, बलात्कारी हो या गैंगस्टर, या फिर किसी दंगे का आरोपी, सभी को कानूनी कार्यवाही से पहले बुलडोज़र की मार झेलनी पड़ रही है.
यह सही है की पुलिस को इस में सफलता भी मिल रही है, लेकिन इस के साथ कई सवाल भी उठ रहे हैं की किया …….मसलन अपराध साबित होने से पहले ही , किसी के घर पर बुलडोज़र चला देना कितना सही है, क्या कानून इस की इजाज़त देता है…… या फिर अवैध निर्माण जैसे शब्द के पीछे बुलडोज़र का ग़लत इस्तेमाल हो रहा है .
यह सब चीज़ें जानेंगे ऊपर दिए गए विडियो में इस लिए इस विडियो को अंत तक ज़रूर देखिएगा.