Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
VIRAL Hindi News

Viral Video: गर्ल जो बिकनी पहन कर मेट्रो मे की सफर, हो गई वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवती अन्य महिला यात्रियों के साथ ‘छोटे कपड़ों’ में मेट्रो कोच के अंदर बैठी नजर आयी. वहीं, वायरल वीडियो पर युवती ने कहा, मैं पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रही.

VIRAL VIDEO- जो लोग मेट्रो Metro में सफर नहीं करते हैं, वो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर #delhimetro हैशटैग खोज रहे हैं. ये हैशटैग खूब ट्रेंड कर रहा है. वजह है, एक लड़की का वायरल विडिओ जो बिकनी  Bikni पहन कर मेट्रो में सफर कर  रही है

दरअसल दिल्ली मेट्रो में ‘छोटे कपड़ों’ में यात्रा कर रही एक 19 साल की लड़की का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवती अन्य महिला यात्रियों के साथ ‘छोटे कपड़ों’ में मेट्रो कोच के अंदर बैठी नजर आयी. वहीं, वायरल वीडियो पर युवती ने कहा, मैं पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रही.

Viral Video- मुंबई लोकल ट्रेन में कपल का किस करते वीडियो वायरल

युवती का नाम रिदम चन्ना है जिसकी उम्र 19 साल की है. इंडिया टुडे को दिए एक इंटर्व्यू में रिदम ने डीएमआरसी के बयान पर जवाब देते हुए कहा, अगर उन्हें मेरे छोटे कपड़े पहनने से परेशानी है तो उनसे भी होनी चाहिए जो मेरी वीडियो बना रहे हैं. रिदम बोलीं, मैं किस तरह के कपड़े पहनना चाहती हूं इसकी मुझे पूरी आजादी है. मैं ये पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रही हूं न ही फेमस होने के लिए.

Viral Video: गर्ल जो बिकनी पहन कर मेट्रो मे की सफर और हो गई वायरल

रिदम ने बेबाक तरीके से कहा, मुझे बिल्कुल परवाह नहीं लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं. उन्होंने उर्फूी जावेद को लेकर कहा, मैं नहीं जानती वो कौन हैं. मुझे मेरे एक दोस्त ने हाल ही उसके बारे में बताया. मैं उनके जैसा बनने की कोई कोशिश नहीं कर रही हूं. उसने कहा, ये मेरी जिंदगी है मैं जैसे चाहूंगी वैसे रहूंगी.

Looteri Dulhan: 15 दिन में बदलती थी पति, 7 बार रचाई शादी

चन्ना का विडिओ वायरल होने के बाद, दिल्ली मेट्रो ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘डीएमआरसी अपने यात्रियों से सभी सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करने की उम्मीद करती है जो समाज में स्वीकार्य हैं.’’ बयान के मुताबिक, ”यात्रियों को ऐसे किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होना

दिल्ली मेट्रो ने कहा कि डीएमआरसी का संचालन और रखरखाव अधिनियम में ‘अभद्रता’ को धारा 59 के तहत दंडनीय अपराध के रूप में सूचीबद्ध करता है. उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने सभी यात्रियों से अपील करते हैं कि वे मेट्रो जैसी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में यात्रा करते समय कृपया मर्यादा बनाए रखें. हालांकि, यात्रा करते समय कपड़ों की पसंद जैसे मुद्दे एक व्यक्तिगत मुद्दा है और यात्रियों से अपेक्षा की जाती है कि वे एक जिम्मेदार तरीके से अपने आचरण को स्व-विनियमित करें.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button