VIRAL Video

VIRAL VIDEO: चाचाजी ने दिखाया बाईक पर स्टंट, हो गए वायरल

60 साल की उम्र में वो सड़क पर जिस तरह से बाइक चला रहे हैं उसे देख कर युवक भी चकरा जायेंगे.

Story Highlights
  • चाचाजी ने जिस अंदाज में बाइक को चलाया है वो देखने में भले ही मजेदार है लेकिन काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है.

Chachaji Ka Viral  Video:  सोशल मीडिया पर एक चाचाजी का बाईक पर स्टंट करते हुए वीडियो सामने आया है, जो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब 60 साल की उम्र के एक बुजुर्ग शख्स बाइक पर स्टंट करते दिख रहे हैं. वो सड़क पर जिस तरह से बाइक चला रहे हैं उसे देख कर युवक भी चकरा जायेंगे.  चाचाजी का यह वीडियो जब से सामने आया है तभी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

इस VIRAL VIDEO को भी देखें – मुखाग्नि से ठीक पहले शख्स जिंदा हो गया

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग शख्स सड़क पर बाइक दौड़ाते दिख रहे हैं. गौर करने वाली बात यहां ये है कि वो जिस तरह से हैंडल को दोनों हाथों से छोड़कर बाइक चला रहे हैं वो खतरनाक है. इतना ही नहीं बुजुर्ग शख्स बीच-बीच में बाइक पर पीछे की ओर लेट भी जा रहे हैं. चाचाजी ने जिस अंदाज में बाइक को चलाया है वो देखने में भले ही मजेदार है लेकिन काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है.

इस SHOCKING VIDEO को भी देखें : महिला फेस मास्क बनाने के लिए दूकान में उतार दिए कपड़े

WATCH VIRAL VIDEO

View this post on Instagram

 

A post shared by memes | news | comedy (@ghantaa)

बुजुर्ग शख्स के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गय है. वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर वीडियो पर लिखते हैं, ‘बूस्टर डोज.’ एक और शख्स लिखते हैं, ‘चाचा कोविड वैक्सीन के 12वें शॉट के बाद.’ एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कॉमेंट किया है, ‘चाचा ने सुबह डेटॉल पीया था.’ चाचाजी के इस वीडियो को हजारों की संख्या में व्यूज और लाइक्स आ चुके हैं. साथ ही ये सिलसिला लगातार जारी भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button