LIZARD’s ROMANCE: जब छिपकलियों ने किया रोमांस, लोगों ने पूछा- इस प्यार को क्या नाम दूं?
इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर naturelife_ok पर शेयर किया गया. इसे अभी तक 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

- वीडियो में दोनों छिपकलियां आपस में चिपकी नजर आई. दोनों ने एक-दूसरे को कसकर जकड़ी दिखाई दी.
दोस्तों इन्टरनेट की दुनिया भी बड़ी अजीब है जहां कभी कभी ऐसे मजेदार वीडियो (Funny Video) देखने को मिल जाते हैं जिस के बारे में कभी सोच भी नहीं सकते | केवल एक क्लिक पर आप दुनिया भर के ऐसे ऐसे विडियो देख सकते हैं जिस के बारे हम कभी सोच नहीं सकते | इस इन्टरनेट ने पूरी दुनिया को केवल एक क्लिक पर समेट कर रख दिया है |
ऐसे वीडियोज में कुछ विडियोज वायरल होते रहते हैं | इसमें से कुछ शॉकिंग होते हैं तो कुछ वीयर्ड. खासकर वाइल्डलाइफ वीडियोज को लोग काफी पसंद करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर छिपकलियों के रोमांस का वीडियो वायरल हुआ. इसमें दो छिपकलियों को आपस में प्यार करते देखा गया ( LIZARD ROMANCE ).
वीडियो में दोनों छिपकलियां आपस में चिपकी नजर आई. दोनों ने एक-दूसरे को कसकर जकड़ी दिखाई दी. वीडियो को एक तालाब में कैद किया गया. इसे देखने के बाद लोगों ने कई तरह के कमेंट्स किये. एक शख्स ने लिखा कि जाने इस प्यार को क्या नाम दिया जाए? वहीं एक शख्स ने लिखा कि असल में ये लड़ाई कर रहे हैं नाकि प्यार कर रहे हैं. वहीं कुछ ने मजे लेते हुए लिखा कि अब 9 महीने बाद एक और छिपकली नजर आएगी.
इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर naturelife_ok पर शेयर किया गया. इसे अभी तक 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. भूरी रंग की छिपकली की ये प्रजाति पानी के साथ जमीन पर भी रहती है. इसे देखकर लोग हैरान भी हैं और परेशान भी. साथ ही कुछ लोगों को ये बेहद मजेदार भी लगा.
WATCH VIRAL VIDEO
View this post on Instagram