VIRAL VIDEO: लड़की ने उल्टे खड़े होकर पैरों से चलाया तीर, सटीक निशाना, देखकर दंग हुए लोग
ये लड़की कहां की है, ये तो नहीं पता है. फिर भी उसका हैरतंगेज खेल दुनिया के कोने-कोने तक पहुंच चुका है.
- ये वीडियो देखकर आपको पहले अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं होगा कि लड़की वाकई हाथों से पैरों का और पैरों से हाथों का काम ले रही है.
VIRAL VIDEO- सोशल मीडिया Social Media में अपना Viral Video पोस्ट कर के एक से बढ़कर एक टैलेंट दुनिया के सामने आते रहते हैं. एक ऐसा ही टैलेंटेड लड़की का विडियो देखकर लोग दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं. इस वायरल हो रहे वीडियो Viral Video में लड़की अपने पैरों से तीर चलाती हुयी दिख रही है ( Girl using bow-arrow by her legs) और निशाना भी सटीक लगा रही है. ये वीडियो बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ( Harsh Goenka) ने शेयर किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
ये लड़की कहां की है, ये तो नहीं पता है. फिर भी उसका हैरतंगेज खेल दुनिया के कोने-कोने तक पहुंच चुका है. बिजनेस टायकून हर्ष गोयनका ने ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है कि ओलंपिक की टॉर्च जलाने का ये बेहतरीन आइडिया हो सकता है.
वीडियो ( Latest Viral Video) में लड़की लोहे की दो रॉड पर हाथों के बल पर खड़ी होती है. धनुष और तीर उसने पैरों में पकड़ा हुआ है. खास बात ये है कि उसका तीर जलता हुआ है, जिसे वो अपने एक पैर से ले जाकर दूसरे पैर में पकड़े हुए धनुष पर चढ़ाती है. इसके बाद सामने लगाए गए टार्गेट पर वो पैरों से ही निशाना साधकर तीर छोड़ देती है. तीर सीधा जाकर टार्गेट को हिट करता है.
इस पूरी प्रक्रिया में लड़की से कोई गलती होती हुई नहीं दिख रही है. ये वीडियो देखकर आपको पहले अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं होगा कि लड़की वाकई हाथों से पैरों का और पैरों से हाथों का काम ले रही है.
आप भी ये वीडियो देखिए, क्योंकि लड़की के स्किल्स की तारीफ किए बिना कोई नहीं रह पा रहा.
Would be a great idea if the Olympic torch is lit like this…. pic.twitter.com/acfOVCIipA
— Harsh Goenka (@hvgoenka) November 7, 2021
इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसे 7 नवंबर को शेयर किया गया था और अब तक 10 हज़ार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुका हैं. इसे हज़ारों लोगों ने रीट्वीट भी किया है. ज्यादातर यूज़र्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इस लड़की की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. वैसे भी, इस तरह जिम्नास्टिक और तीरंदाज़ी को एक साथ परफेक्ट अंदाज़ में करना कोई छोटी बात नहीं है.